लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजक्ट ‘यूपी 100’ को भाजपा ने जनता के साथ छलावा करार दिया है। आज एक पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष केशव प्रसाद ने कहा कि एक तरफ तो यूपी के थानों में पीडि़ताओं को न्याय नहीं मिलता। वहीं, दूसरी तरफ सीएम अखिलेश वोट बैंक की खातिर कुछ भी बोल दे रहे हैं। ऐसे झूठे वायदों से अब यूपी की जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है।

यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को सरकार के ड्रीम प्रोजेक्‍ट ‘यूपी 100’ का उद्घाटन किया। यूपी के 11 शहरों में एक साथ रात 8 बजे से यूपी 100 की सेवा शुरु होगी। यूपी 100 के जरिए 24 घंटे और 365 दिन प्रदेश में क्राइम कंट्रोल और शांति व्यवस्था बनाए रखने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस किसी भी घटना के सूचना मिलने पर तत्काल 20 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित को सहायता उपलब्ध कराएगी।