लखनऊ: प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त प्रदीप भटनागर की अध्यक्षता में वर्तमान परिस्थतियों में कृषकों को खाद एवं बीज क्रय करने में आ रही कठिनाईयों के निराकरण के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ आपात बैठक आयोजित की गयी।

श्री भटनागर द्वारा समस्त अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के उपरान्त ग्रामीण अंचलों में स्थित बैंकों में नकदी की पर्याप्त उपलब्धता न होने के कारण क्षेत्रीय निदेशक रिजर्व बैंक आफ इण्डिया, लखनऊ से यह अनुरोध किया गया है कि वह समस्त बैंकों को निर्देशित करें कि प्रदेश के समस्त सरकारी/अर्ध सरकारी/सहकारी बीज/उर्वरक भण्डारों पर पी0ओ0एस0 (प्वाइंट आफ सेल) मशीनें उपलब्ध करा दें ताकि किसान के पास उपलब्ध रूपे आदि कार्ड के माध्यम से वह अपने निकटतम बीज/उर्वरक विक्रय केन्द्रों में उपलब्ध पी0ओ0एस0 कार्ड स्वाईप मशीन के माध्यम से बिना कैश के बीज एवं खाद क्रय कर सकें।

बैठक में प्रमुख सचिव उद्यान, विशेष सचिव कृषि, निदेशक कृषि, निदेशक उद्यान, प्रबन्ध निदेशक पी0सी0एफ0, निबन्धक सहकारी समितियाँ, पैक्स के अधिकारी तथा भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, आई0डी0बी0आई0 बैंक के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग लिया।