श्रेणियाँ: राजनीति

नोटबंदी पर खुद को जनता के सामने ‘एक्सपोज’ न करें

विपक्षी पार्टी नेताओं को अमित शाह की सलाह

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पांच सौ और हजार रुपये के नोट बंद किए जाने के फैसले पर हाय तौबा मचा रहे राजनीतिक दलों के नेताओं पर तंज कसते हुए आज कहा कि ये नेता खुद को जनता के सामने ‘एक्सपोज’ कर रहे हैं.

शाह ने परिवर्तन यात्रा के तहत यहां आयोजित रैली में कहा, ‘‘अखिलेश भाई आपको किस बात की चिन्ता है? हमारे पास काला धन था ही नहीं, तो जाएगा कहां. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ही फैसले में पांच सौ और हजार रुपये के नोट रद्दी कर दिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मायावती, कांग्रेस, सपा, ममता, कम्युनिस्ट, केजरीवाल .. सारे हाय तौबा कर रहे हैं. अरे भइया नोट बंद होने से कालाबाजारी रुकी है, आप क्यों रो रहे हो. क्यूं जनता के सामने खुद को एक्सपोज (उजागर) कर रहे हो.’’ शाह ने कहा कि पांच सौ और हजार रुपये के नोट बंद करने से आतंकवादियों, ड्रग माफियाओं, नक्सलियों और भ्रष्ट कालाबाजारियों के पास जो धन था, रद्दी हो गया.

उन्होंने कहा कि लोगों को लाइन में लगना पड़ रहा है. इसका कष्ट हमें भी है. बड़े फैसले लेने में कुछ तकलीफ तो होती है मगर इससे बाकी का जीवन अच्छा होगा. ‘‘महंगाई कम होगी, कालाबाजारी रुकेगी, पाकिस्तान का जाली नोट बेकार हो जाएगा.’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी से किसानों को हो रही तकलीफ को गंभीरता से लेते हुए मोदी ने हर किसान को बीज और खाद खरीदने के लिए पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये के नए नोट देने का ऐलान किया है.

शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को ऐसी सरकार चाहिए जो पांच साल में राज्य को देश का सबसे समृद्ध राज्य बना दे. कानून व्यवस्था इतनी बिगड़ गई है कि अपराध का ग्राफ सबसे ऊपर है. उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा विकास नहीं कर सकते. केवल भाजपा की सरकार ही प्रदेश का विकास कर सकती है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार के शासन में भू माफियाओं की पौ बारह है. भाजपा की सरकार बनी तो एक भी भू माफिया नजर नहीं आएगा.

शाह ने उत्तर प्रदेश के लिए मोदी सरकार के योगदान, केन्द्र की उपलब्धियों, सर्जिकल स्ट्राइक, गरीब, किसान, महिला, युवा, पिछड़ों, गरीब, आदिवासी और गांव के लिए बनी योजनाओं का भी उल्लेख किया.

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024