सुलतानपुर। दबिश देने गयी पुलिस टीम पर कथित रूप से जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पांच आरोपियों के विरूद्ध
गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। हालाकि ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस सत्ता पक्ष के नेता के दबाव में गेहू के साथ घुन पीस रही है।

गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले सपा नेता जगन्नाथ यादव व दलित के बीच जमीन कब्जे को लेकर फायंिरंग हुयी थी। सपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने सिराज समेत कईयों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें आरोपियों की गिरफतारी के लिए पुलिस टीम जुटी है। सोमवार की रात चैकी प्रभारी सीताराम यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिराज के घर पर छापेमारी किया। पुलिस के मुताबिक गांव वालो ने इकटठा होकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था। जिसमंे इजहार, तारिक, नासिर, फिरोज, व आजाद को पुलिस ने गिरफतार कर लिया। गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया। आरोपियों के परिजनों का कहना है कि पुलिस घर मंे घुसकर तोड़फोड़ कर रही थी। जिससें लगा कि घर में डकैत घुस आये है। जिन-जिन लोगो ने गुहार मचायी
उन्हे पुलिस ने गिरफतार कर लिया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

सपा नेता मामले में पुलिस कुछ ज्यादा ही उग्र दिख रही है। पुलिसकर्मी भी एकतरफा कार्यवाही करने से बाज नही आ रहे है। ऐसा आरोप लगाते हुए ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गेहू के साथ घुन भी पीस रही है। जो लोग कभी सिराज के साथ रहते थे उन्हे भी पुलिस परेशान कर रही है। एक चर्चित दरोगा कुछ लोगों से अपनी खुन्नस भी निकालने में जुटे हुए है। नगर कोतवाल आजाद केसरी ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।