लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आज पहली भारत म्यांमार थाईलैंड (आईएमटी) कार रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का आयोजन इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स और भारत सरकार के सड़क व राजमार्ग मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय, उत्‍तर-पूर्वी राज्‍यों के विभाग, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय और राज्‍य सरकार ने मिलकर किया है। यह कार रैली 3 दिसंबर तक चलेगी। रैली का उद्देश्‍य भारत के उत्‍तर-पूर्वी राज्‍यों व अन्‍य राज्‍यों और दक्षिण-पूर्वी एशिया के बीच कारोबार को बढ़ावा देना, आधारभूत ढांचे में सुधार लाना और संपर्क बढ़ाना है।

इसके अलावा रैली के जरिये भारत-म्‍यांमार-थाईलैंड के बीच व्‍यापार,निवेश, पर्यटन, संगीत और सांस्‍कृतिक व ऐतिहासिक समानताओं को भी बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। अपनी किस्‍म के इस पहले आयोजन के शुभारंभ के लिए लखनऊ स्थित मुख्‍यमंत्री आवास पर रैली के फ्लैग-ऑफ समारोह का आयोजन किया गया।