लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 15 नवम्बर अपने सरकारी आवास-5, कालिदास मार्ग से ‘भारत-म्यांमार-थाईलैण्ड फ्रैण्डशिप मोटर कार रैली’ को फ्लैग आॅफ करेंगे। इस रैली की शुरुआत 13 नवम्बर को नई दिल्ली से हो चुकी है और आगामी 3 दिसम्बर को बैंकाॅक की राजधानी थाईलैण्ड पहुंचकर समाप्त होगी।

ज्ञातव्य है कि इन तीनों देशों के बीच मोटर वेहिकिल एग्रीमेण्ट पर कार्यवाही चल रही है, जिससे भारत, म्यांमार तथा थाईलैण्ड के बीच कारगो तथा पैसेन्जर वेहिकिल्स की आवाजाही सम्भव हो सकेगी।

इन तीनों देशों के बीच क्षेत्रीय कनेक्टिीविटी और इण्टीग्रेशन के लिए किए जा रहे आई0एम0टी0 मोटर वेहिकिल एग्रीमेण्ट की अहमियत को दर्शाने के लिए ही यह मोटर रैली आयोजित की जा रही है। इसका आयोजन इण्डियन चैम्बर आॅफ काॅमर्स कोलकाता, कलिंगा मोटर स्पोट्र्स क्लब उड़ीसा तथा केन्द्रीय सड़क यातायात एवं राजमार्ग मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है।