लखनऊ: आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने मांग की कि यूपी परिवहन मंत्री गायत्री प्रजापति को मोदी सरकार तत्काल गिरफ्तार करें क्योंकी उनके द्वारा रोडवेज के टिकटों के पैसो से रोज करोडो का काला धन खपाया जा रहा है जो बेहद गम्भीर मामला है, आम आदमी को हजार 500 के नोटों से दवाईयों व एक बोतल पानी मिलना मुश्किल हो रहा है |

मामला कुछ इस तरह से सामने आया यूपी रोडवेज में रोजाना लगभग 10 करोड़ रुपया यात्रियों के किराये के माध्यम से छोटे नोटों में आता है क्योकि रोडवेज का किराया ज्यादातर 50 रूपये से 300 रूपये के बीच में होता है ,ये सारा पैसा आईसीआईसीआई बैंक में जमा होता है | 9 नवम्बर के पहले जिन छोटे नोटों में किराया आता था उन्ही रूपों में जमा होता था लेकिन 9 नवम्बर के बाद से अचानक ये सारी जमाराशि 1000-500 के नोटों में हो रही है ,इसके बारे में पता करने पर पूरा खेल सामने आया जिसमे ये पता चला की मंत्री अपने गुर्गो के माध्यम से विभागीय अधिकारियो पर दबाव डालकर भ्रष्टाचार से कमाए काले धन को सफ़ेद कर रहे है | इसी सन्दर्भ में आम आदमी पार्टी की ये भी मांग है की देश के सभी जनपदों में उनकी ट्रेजरी में 8 नवम्बर तक जो भी धनराशि जमा है उसके नोटों का डिटेल कुल धनराशि के साथ सार्वजनिक किया जाय व 8 नवम्बर के बाद इन ट्रेजरियों में जो धन जमा हो उसकी डिटेल्स सार्वजनिक की जाय |

रेलवे व अन्य सरकारी विभाग जिनमे आम आदमी रोजाना छोटे नोट जमा करता है वहा पर भी नोटों के डिटेल्स सार्वजनिक किये जाय व इन पर सख्त नज़र रखी जाय | अगर ऐसा नहीं होता है तो इस सारी कार्यवाही से केवल गरीब आदमी परेशान होगा व ये नेता और अधिकारी सरकारी विभागो के खजानों से अपना सारा कालाधन नई करेंसी में बदल लेंगे, आम आदमी बस देखता रह जायगा|

आम आदमी पार्टी ने यह माँग की कि अगर मोदी जी में हिम्मत हो तो कल शाम तक मंत्री गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार करके दिखाये, और इस मामले की सीबीआई जाँच करने का आदेश दे, काले धन के मामले में सपा सरकार के प्रति कोई भी हमदर्दी सीधे देशवासियों के साथ गद्दारी होगी क्योकि इस मामले में आपका कहना है कि कालेधन से आतंकवाद पोषित होता है व देश की सुरक्षा खतरे में पडती है ,अगर कालेधन के इस खेल में आप चुप रहते है तब आतंकवाद के खात्मे को लेकर आपके कहे शब्द मात्र जुमले समझे जायंगे |