नई दिल्ली: 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद दो दिन से बंद पड़े एटीएम आज खुल गए हैं. आज से एटीएम से 500 और 2000 के नए नोट मिल रहे हैं, लेकिन कई जगहों पर एटीएम आउट ऑफ सर्विस हैं और कई जगह पैसे निकल ही नहीं रहे हैं. इसके कारण लोग गुस्से में हैं. नए नोटों के लिए सुबह से ही एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. लोग अपने दफ्तरों को छो़ड़ लाइनों में लगे दिख रहे हैं.

एक आदमी एक कार्ड के जरिए एक दिन में 18 नवंबर तक 2000 रुपये हर दिन निकाल सकेगा. बाद में इसकी सीमा बढ़ाकर 4000 रुपये कर दी जाएगी.

इससे पहले गुरुवार को पूरे दिन पुराने नोटों के बदले नए नोट पाने वालों की लंबी कतार बैंकों, पोस्ट ऑफिसों के बाहर देखने को मिली. देर शाम तक नोट बदलने का काम चलता रहा.
पुराने नोटों के बदले फिलहाल अधिकतम 4000 रुपये दिए जा रहे हैं. आज भी बैंकों में भारी भीड़ देखने को मिल सकती है. हालांकि राजधानी दिल्ली में 500 रुपये के नए नोट नहीं मिल रहे थे.