क्लीनिक सीज, इक्सपायरी दवाए बरामद

सुलतानपुर। मंडलायुक्त की गठित टीम ने जिले के अधिकारियों को आईना दिखा दिया। टीम की छापेमारी में मुन्ना भाई एमबीबीएस की भूमिका निभा रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफतार कर उसके नर्सिंगहोम से लाखो की दवाए बरामद की। जांच में पता चला कि कथित डाक्टर इक्सपायरी दवाए देकर मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहा था।

फैजाबाद मंडलायुक्त के निर्देशन में बाराबंकी की डीआई ओपी यादव, अमेठी की डीआई नवीन कुमार, अम्बेडकर नगर की डीआई अनीता कुरील, सुलतानपुर
की डीआई माधुरी सिंह ने शहर के सिरवारा रोड़ पर स्थित सरोस क्लीनिक पर छापा मारा। जहां पर कथित डाक्टर व संचालक शीतला प्रसाद गुप्ता दसवी पास
पाया गया। पुलिस ने अवैध ढं़ग से चल रहे नर्सिंगहोम से करीब पचास लाख की दवाए बरामद किया। इन्ही सब में काफी मात्रा में इक्सपायरी डेट की दवाए भी
बरामद हुई। पुलिस ने संचालक शीतला प्रसाद को गिरफतार करने के बाद क्लीनिक को सीज कर दिया। बताया जाता है कि बिना डिग्री के यह क्लीनिक चलायी जा रही थी। टीम की छापेमारी से हड़कम्प मचा हुआ है।

सरोस क्लीनिक की तर्ज पर कई अवैध व मानक के विपरीत चल रहे नर्सिंगहोम यमराज की भूमिका निभा रहे है। सूत्रो का कहना है कि ऐसे नर्सिंगहोग संचालको ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से साठ-गाठ कर ली है। जिस वजह से अवैध नर्सिंगहोम संचालित हो रहे है। समाजसेवियों ने ऐसे संचालको पर कार्यवाही की मांग किया है।

कोतवाल आजाद केसरी ने बताया कि क्लीनिक संचालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। बरामद दवाए सीज की जा चुकी है।