लखनऊ: सूक्ष्म एवं लघु उघमों को वित्तपोषण देने में प्रदर्शन को मान्यता में एमएसएमई मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र बैंकों के लिए एमएसई लेंडिंग में उत्कृष्टता के लिए नेशनल अवॉर्ड का गठन किया है। आईडीबीआई बैंक को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से सूक्ष्म उद्यमों को ऋण देने में उत्कृष्टता के लिए ‘‘प्रथम पुरस्कार’’ मिला है। माननीय केंद्रीय मंत्री एमएसएमई श्री कलराज मिश्र की मौजूदगी में आईडीबीआई बैंक लि. की ओर से यह पुरस्कार कार्यकारी निदेशक श्री सुरेश खटन्हर ने स्वीकार किया।
आईडीबीआई बैंक अनेक नवीन प्रॉडक्टों, कार्पोरेट गठबंधन और बैंक द्वारा बनाए बीसी/बीएफ इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ एमएसएमई सेग्मेंट पर अधिक ध्यान दे रहा है। इस सेग्मेंट के तहत गत तीन वर्षो में ग्रोथ बहुत अच्छी रही है विशेषकर सूक्ष्म उद्यम की। गत वित्तवर्ष के दौरान बैंक ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लक्ष्य को पार किया है।