लखनऊ: समाजवादी पार्टी में चल रहे अंदरूनी झगड़ों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज रथ यात्रा के ज़रिये चुनाव अभियान का आग़ाज़ करते हुए दोबारा सरकार बनाने की हुंकार भरी, हालांकि रथ में तब्दील की गई हाई-टेक मर्सेडीज बस मुश्किल से एक किलोमीटर चलने के बाद खराब होकर रुक गई.

इस मौके पर अखिलेश काफी जोशीले अंदाज में दिखे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोला, मैं सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम जी को धन्यवाद देता हूं। देश में रथयात्रा निकालने का चलन नेताजी ने शुरू किया था। हमें यूपी में तीसरी बार रथ चलाने का मौका मिल रहा है। मैं सभी नौजवान साथियों को ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई देता हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा यूपी की जनता के बीच इस रथ यात्रा के माध्यम से जाऊंगा। हम दोबारा सरकार बनाएंगे। आज कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता है कि हमने घोषणा पत्र को पूरा नहीं किया है। हमने लगातार काम किया है। इसीलिए इस रथ का नाम दिया है विकास से विजय तक यात्रा। पूर्व सैनिक द्वारा जंतर मंतर पर सुसाइड का भी जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा, सीमा पर जवान अपनी जान गंवा रहे हैं और देश के अंदर पूर्व सैनिक सुसाइड कर रहे हैं। ये ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, समाजवादी विचारधारा ने लोगों को लोहिया आवास दिया। उन्होंने इस मौके पर अपनी सरकार के कई विकास कार्यक्रम और योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद दिया और युवा सपा कार्यकर्ताओं को भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। बतादें कि अखिलेश की रथ यात्रा में आज़म खान शामिल न हो कर रामपुर में आसरा योजना के आवास बांटने के कार्यक्रम में शामिल हुए।