शारजाह। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर मोहम्मद आमिर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। ये रिकॉर्ड उन्होंने डैरेन ब्रावो का कैच लपककर बनाया। ये कैच उन्होंने वेस्ट इंडीज की पहली पारी में जुल्फिकार बाबर की बॉल पर लिया।
टेस्ट करियर का पहला कैच

ये आमिर का टेस्ट क्रिकेट करियर में यह पहला कैच था। सबसे रोचक बात तो ये है कि आमिर ने 2009 में टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद उन पर फिक्सिंग की वजह से 5 साल का बैन लग गया। फिर वापसी की। 7 साल के दौरान 20 टेस्ट खेले, लेकिन कैच एक भी नहीं लिया।

20 टेस्ट खेलने के बाद उन्होंने अपना पहला कैच लिया। आमिर दुनिया का पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इतने मैच खेलने के बाद पहला कैच लिया। ये रिकॉर्ड पहले इंग्लैंड के जॉफ पुलर के नाम था, जिन्होंने अपने 18वें टेस्ट में पहला कैच लपका था।