लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बेहतर होता अगर प्रधानमंत्री शहीदों के परिवार के साथ दीवाली मनाते। सोमवार को एक बयान जारी कर बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि प्रधानमंत्री को शहीदों के परिजनों को दिल्ली में एकत्र कर उन्हें अनुग्रह राशि व अन्य सुविधाएं देनी चाहिए थी।

मायावती ने कहा है मानवी यता से भरपूर ऐसा काम प्रधानमंत्री ने नहीं किया हालांकि यह उन सैनिकों को भी जरूर ज्यादा अच्छा लगता है जिनके बीच श्री मोदी ने इस बार दिवाली मनाई और मिठाइयां खाईं। उन्होंने कहा कि सीमा पर हमारे सैनिक व अन्य सुरक्षा बलों के जवानों के शहीद होने की खबरें आए दिन लगातार आ रही है यह अति गंभीर और चिंता की बात है खासकर एलओसी के पास सीजफायर के बार बार उल्लंघन के कारण इनकी संख्या में वृद्धि हुई है।

उन सब लोगों के परिवार के प्रति सामूहिक तौर पर सम्वेदना व्यक्त की जानी चाहिए साथ ही उन को अनुग्रह राशि व अन्य सुविधा एकमुश्त दिल्ली बुलाकर दी जाती तो ज्यादा अच्छा होता यह वीर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होती।