लखनऊ: परिवहन के लिए भारत का सबसे लोकप्रिय मोबाइल ऐप ओला अपने उपभोक्ताओं के लिए खास पेशकश लेकर आया है जिसके तहत उपभोक्ता ओला ऐप के माध्यम से निःशुल्क दीवाली उपहारों के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। लखनऊ के उपयोगकर्ता विशेष ‘दीवाली’ आइकन पर क्लिक करके ऑन-डिमाण्ड दीवाली गुडी बैग के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं, गौरतलब है कि यह आइकन 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ओला ऐप पर मौजूद रहेगा। उपयोगकर्ता ठीक उसी तरह से उपहार के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं, जैसे वे ऐप पर जाकर कैब की बुकिंग करते हैं। वे रीयल टाईम में नज़दीकी लोकेशन तथा अपने गुडी बैग को लाने वाली ओला कैब को टै्रक भी कर सकते हैं। गुडी बैग में पर्यावरण के लिए अनुकूल गणेश एवं लक्ष्मी की मूर्तियां, तथा सजावटी सामग्री जैसे दीया, मोमबत्ती आदि होंगे।

इस मौके पर ओला में रीजनल बिजनेस हैड किरण ब्रह्मा ने कहा, ‘‘दीवाली का त्योहार हमारे देश में खूब उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है; हमें खुशी है कि हम दीवाली के इस मौके पर जयपुर के उपभोक्ताओं के लिए ऑन डिमाण्ड उपहार पाने का मौका लेकर आए हैं। हमारे ये गुडी बैग ठीक उसी तरह से बुक किए जा सकते हैं जैसे आप हमारे प्लेटफॉर्म पर कैब की बुकिंग करते हैं और इनमें पर्यावरण के लिए अनुकूल आकर्षक उपहार होंगे। ओला अपने स्मार्ट एवं स्थायी परिवहन समाधानों के माध्यम से शहर की परिवहन प्रणाली को सशक्त बनाने हेतू लगातार प्रयासरत है; ऐसे में इस तरह की गतिविधियां हमारे उपभोक्ताओं को यादगार अनुभव प्रदान करती हैं। हमें उम्मीद है कि हमारी इस पहल के लिए हमें उपभोक्ताओं से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिलेगी।’’