यूरोकिड्स के सीईओ ‘इन्टप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित
यूरोकिड्स इंटरनेशनल की फ्रेचाइजी नेटवर्क का शानादार विस्तार करने मेंं अपने अदम्य नेतृत्व का परिचय देने पर सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रजोध राजन को हाल ही नई दिल्ली में आयोजित 14वें फ्रेचाइचीज अवॉर्ड समारोह में ‘इन्टप्रेन्योर ऑफ द ईयर‘ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
यूरोकिड्स इंटरनेशनल सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रजोध राजन ने कहा कि ‘‘ यह सम्मान पा कर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, इस सम्मान से हमारी ‘चाइल्ड फर्स्ट‘ विचारधारा को और अधिक मान्यता मिली है, जिससे हम हमारे पूरे प्री-स्कूल्स में शिक्षा के उच्च मानदण्ड बनाए रख सके हैं। हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि हमारे यूरोकिड्स प्री-स्कूल्स में इनोवेटिव एवं इन्टरेक्टिव लर्निंग प्रोसेस रहे और जिन्हें हमारे फ्रेचाइजी भागीदारों ने सदैव बनाए रखा है परिणाम स्वरूप पूरे देश में अभिभावकों के बीच यूरोकिड्स इंटरनेशनल के प्रति विश्वास और भरोसा कायम है।‘‘
उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा ‘‘ यूरोकिड्स अपने फ्रेचाइजी मालिकों को निरंतर समर्थन एवं प्रशिक्षण जारी रखेगा ताकि उनकी उद्यमिता यात्रा हर स्तर पर उसके अनुरूप हो सके। ‘‘
विगत 15 वर्षों से प्रजोध ने भारत में प्री-स्कूल की परिकल्पना को बदलने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उन्होंने इस कारोबार को एक ऐसा आकार प्रदान किया है जो नवाचारी (इनोवेटिव) शिक्षा प्रदान करने पर केन्द्रित है तथा अपने रणनीतिगत भागीदारों के नेटवर्क विस्तार का अनूठा अनुपात है।