बोले- कुछ लोगों को कुर्सी बैठे-बिठाए विरासत मिल जाती है

लखनऊ: समाजवादी कुनबे में चल रही कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। अखिलेश यादव के बाद अब मीडिया के सामने शिवपाल यादव ने भी अपना दर्द बयान कर दिया है । शिवपाल ने अखिलेश का नाम लिए बिना शनिवार को इटावा में शिवपाल ने कहा कि कुछ लोगों को कुर्सी बैठे-बिठाए विरासत मिल जाती है और किसी को भाग्य से। जो लोग समर्पण भाव से मेहनत करते हैं उनको कुछ भी नहीं मिलता, हालांकि यादव परिवार में कलह के सवाल पर शिवपाल ने तुरंत अपने सुर बदले और कहा कि हमारा पूरा परिवार एक है और बहुमत में आने पर अखिलेश यादव का ही नाम सीएम के तौर पर प्रस्तावित किया जाएगा.

अखिलेश के अकेले चुनाव प्रचार शुरू करने के बयान पर शिवपाल ने कहा कि चुनाव के मद्देनज़र सबकी अलग-अलग ड्यूटी होती है क्योंकि प्रदेश बड़ा है. हम अपना काम आपस में बांट लेंगे.