भारत के प्रमुख एसयूवी निर्माता, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपने लोकप्रिय दमदार एवं स्टायलिश TUV 300 को बोल्ड नये ड्युअल टोन एक्सटीरियर कलर में लाये जाने की आज घोषणा की।

ड्युअल टोन कलर स्कीम में बॉडी सिल्वर रंग की होगी, और रूफ ब्लैक कलर में होगा, इसके साइड पिलर्स काले रंग के होंगे और अगला व पिछला बम्पर ड्युअल टोन में होगा। इसे TUV 300 के टी8 100एचपी मैन्युअल ट्रांसमिशन मॉडल पर उतारा जायेगा। इस ड्युअल टोन कलर कंबिनेशन को ध्यानपूर्वक चुना गया है, ताकि TUV 300 अधिक स्टायलिस्ट लगे, और शहरी खरीदारों को यह अधिक आकर्षित कर सके। इस नये ड्युअल कलर मॉडल को पहले से मौजूद इसके सात आकर्षक शेड्स – वर्व ब्ल्यू, डायनामाईट रेड, मॉल्टेन ऑरेंज, ग्लेशियर व्हाईट, मैजेस्टिक सिल्वर, बोल्ड ब्लैक एवं ब्रोंज ग्रीन – में अतिरिक्त रूप से शामिल किया गया है।

TUV 300 में इस नये टू टोन कलर स्कीम को लाये जाने के बारे में बोलते हुए, एमऐंडएम के मुख्य विपणन अधिकारी, ऑटोमोटिव डिविजन, विवेक नायर ने कहा, ‘‘नये सिल्वर एवं ब्लैक ड्युअल टोन TUV 300 के लॉन्च से इसकी बेहतर स्टाइल व अद्वितीय पहचान का परिचय मिलेगा और ग्राहकों को अधिक लुभायेगी। हमें भरोसा है कि यह नई कलर स्कीम हमारे जानकार ग्राहकों व प्रशंसकों के बीच जल्द ही बेहद लोकप्रिय हो जायेगी।’’

नये कलर वैरियंट की कीमत रेगुलर सिंगल कलर की तुलना में 15,000 रु. अधिक अर्थात इसके टॉप एंड टी8 के लिए 9.15 लाख रु. (एक्स शोरूम, दिल्ली) होगी। नया सिल्वर ऐंड ब्लैक ड्युअल टोन ज्न्ट300 के लिए महिंद्रा डीलरशिप्स में बुकिंग की जा सकेगी। ड्युअल टोन में अन्य कलर्स एवं वैरियंट्स के लिए, महिंद्रा जेनुइन एसेसरीज के जरिए भी ब्लैक/व्हाईट रूफ डेकैल का विकल्प भी उपलब्ध होगा।