नई दिल्ली: अगले सप्ताह लाहौर में होने वाले सैन्य अभ्यास में 16 देश भाग लेंगे। इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस के (आईएसपीआर) के हवाले से द न्यूज इंटरनेशनल ने खबर दी है कि छह दिन तक चलने वाले फिजिकल एजिलिटी एंड कॉम्बैट एफिशिएंसी सिस्टम सैन्य अभ्यास के लिए 25 सदस्यीय श्रीलंकाई सेना का दल कल यहां पहुंचा।

खबर के अनुसार, सैनिकों की शारीरिक और सैन्य क्षमता को बढ़ाने के लक्ष्य से हो रहे इस अभ्यास में 16 देश भाग लेंगे। हालांकि, रिपोर्ट में भागीदार देशों के नाम नहीं दिए गए हैं। पाकिस्तान और रूस के बीच पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास इसी सप्ताह समाप्त हुआ है। अभ्यास 27 सितंबर से 10 अक्तूबर तक चला।