लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लखनऊ में रावण जलाने की बात पर कटाक्ष करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव अगर बिहार में होते तो मोदी जी वहां रावण मारते।
खिलेश ने यहां स्मार्टफोन योजना के पंजीयन के वेब पोर्टल के उद्घाटन अवसर पर कहा कि विजयदशमी अथवा दशहरा उत्सव में शिरकत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को होने वाली राज्य की यात्रा के पीछे त्योहार के अलावा भी कोई मकसद है। गौरतलब है कि अगले साल की शुरुआत में ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

अखिलेश ने कहा, "मेरे विचार में त्योहारों को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए लेकिन अगर प्रधानमंत्री यूपी आ रहे हैं, तो उन्होंने इस बारे में सोचविचार ज़रूर किया होगा। हो सकता है कि वह राज्य को कुछ तोहफा ही दे जाएं। "

गौरतलब है कि इस साल परम्परा को बदलते हुए दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में दशहरा उत्सव में शिरकत करने के स्थान पर प्रधानमंत्री लखनऊ में विजयदशमी उत्सव में शिरकत करेंगे, जहां वह राक्षसराज रावण के विशालकाय पुतले का दहन भी करेंगे।