इंदौर: भारत के टेस्ट कप्तान के तौर पर अभी भी सीखने की कोशिश में जुटे विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि अब तक की उनकी कप्तानी का सबसे बड़ा सबक यह है कि वह उन सत्रों में हालात पर काबू करना सीख गए हैं जो टीम के अनुकूल नहीं होते, वहीं कोहली ने यह भी बताया कि गौतम गंभीर को तीसरे टेस्ट में खेलने का मौका क्यों मिलने जा रहा है. गौरतलब है कि टीम इंडिया ने कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड की शानदार बल्लेबाजी के बाद जबर्दस्त वापसी की थी और अंत में जीत दर्ज कर ली थी. इसके बाद कोलकाता टेस्ट में भी मजबूत पकड़ बनाए रखते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट से पूर्व कहा, ‘मैंने सबसे बड़ा सबक यह सीखा है कि उन सत्रों में हालात पर कैसे काबू पाना है जो अपनी टीम के अनुकूल नहीं जा रहे हैं. इनमें कैसे रन रोकना है और विरोधी टीम पर दबाव बनाना है. यह काफी अहम है और मैंने इसका अनुभव किया है.’

उन्होंने कहा, ‘टेस्ट मैच में यह काफी अहम समय होता है. ऐसे में नकारात्मकता की ओर गए बिना रनगति पर अंकुश लगाना होता है. एक ही दिशा में नहीं जाना महत्वपूर्ण है.’ भारत ने सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त ले ली है, लेकिन कोहली ने कहा कि टीम कामचलाऊ सलामी बल्लेबाज को उतारने का कोई प्रयोग नहीं करेगी, बल्कि गौतम गंभीर को दो साल बाद टेस्ट खेलने का मौका दिया जाएगा.

कोहली ने कहा, ‘यह स्वाभाविक बदलाव है, क्योंकि शिखर चोटिल है. टीम में तीसरे सलामी बल्लेबाज होने के कारण वह ही खेलेंगे.’ कोहली ने कहा कि घायल खिलाड़ियों की जगह लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, ‘शिखर का फिटनेस का मसला नहीं है, बल्कि उसके अंगूठे में चोट लगी है. कुछ खिलाड़ियों को चोट लगी है लेकिन अच्छी बात यह है कि उनका जल्दी पता लगा और हमने उन्हें आराम दिया. आगे काफी लंबा सत्र है और उनकी जगह लेने वाले दूसरे खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे.’

लंबे समय बाद टीम में लौटे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उसने अपनी फिटनेस पर भी काफी मेहनत की है. वह किसी भी विकेट पर विकेट ले सकता है. वह स्ट्राइक गेंदबाज है और जब भी गेंदबाजी के लिए आता है, कुछ होता है. बतौर कप्तान वह मेरे लिए काफी अहम गेंदबाज है.’ होल्कर स्टेडियम पर यह पहला टेस्ट है और कोहली ने कहा कि विकेट अच्छा है.

उन्होंने कहा, ‘इंदौर में यह पहला टेस्ट है. यह अच्छा स्टेडियम है और पिच अच्छी लग रही है. यह इंदौर की आम पिच है और हम अच्छी रणनीति बना सकते हैं. मौसम को लेकर आशंका है, लेकिन यह हमारे नियंत्रण के बाहर है. विकेट अच्छी लग रही है और उम्मीद है कि मैच अच्छा होगा.’