महिन्द्रा ग्रुप की इकाई महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा लिमिटेड (एम ऐंड एम लिमिटेड) ने आज भारत की पहला धुआँरहित पूर्णतः विद्युतचालित इसुप्रो मालवाहक एवं यात्री वाहन लाँच किया है। इसुप्रो प्लैटफॉर्म से मालवाहक परिवहन और लोगों के आवागमन में एक बिल्कुल नई अवधारणा की शुरुआत होगी। इससे गतिशीलता के भविष्य के प्रति महिन्द्रा के दृष्टिकोण को ताकत मिलेगी। इसुप्रो प्लैटफॉर्म मुख्यतः बी2बी सेगमेंट के काम आएगी और संपूर्ण भारत के महिन्द्रा डीलरशिप में तत्काल उपलब्ध होगी।
इसुप्रो की लाँचिंग पर महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा लिमिटेड के प्रेसीडेंट एवं चीफ (ऑटोमोटिव), प्रवीण शाह ने कहा कि, ”भारत में समेकित गतिशीलता समाधानों के प्रथप्रदर्शकों में से एक होने के हम विद्युतचालित वाहनों को ज्यादा सुलभ बनाने की दिशा में काम करते रहे हैं। धुआँरहित मालवाही परिवहन और मानव आवागमन के क्षेत्र में इसुप्रो के आने से एकदम नई अवधारणा का दौर आरंभ होगा। इसके अलावा इसुप्रो के सहारे बी2बी और इ-कॉमर्स सेगमेंट में कंपनियों की जरूरत पूरी होगी।“
उन्होंने आगे यह भी कहा कि, ”आज अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज की बदौलत मानव एवं माल परिवहन के सभी श्रेणियों में व्यापक उपभोक्ताओं तक हमारी पहुँच बढ़ेगी। मुझे पक्का भरोसा है कि इसुप्रो से बढ़ते कार्बन घनत्व जैसी समस्याओं का समाधान होगा और जैव ईंधन पर निर्भरता घटेगी।“