लखनऊ: दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के घटक कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोजगार योजनान्तर्गत जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) लखनऊ के सहयोग से इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग (ICTe) द्वारा इनफार्मेशन एन्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी व गारमेंट मेकिंग सेक्टर में 6 माह का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया है जिसका प्रमाणपत्र भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया है। प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य अतिथि श्रीमान सतीश चंद्र वर्मा परियोजना अधिकारी (डूडा), विशिष्ट अतिथि श्री संजय सिंह व श्री भोला सिंह सहायक परियोजना अधिकारी (डूडा) एवं इरम ज़ैदी सिटी मिशन मेनेजर द्वारा संस्थान के लालबाग़ स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर किया गया । श्री सतीश चंद्र वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते अगर हमें आगे बढ़ना है तो युवाओं पर विशेष जोर दिया जाना आवश्यक है। क्योंकि इस प्रकार का प्रशिक्षण युवाओं को स्वालंबी बनाने में कारगर साबित होगा। परियोजना अधिकारी ने कहा कि संस्थान कौशल विकास प्रशिक्षण के क्षेत्र में डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ एक नए युग के सूत्रपात्र की दिशा में अग्रसर है साथ ही उन्होंने डूडा के माध्यम से लोन लेकर स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित भी किया।
संस्थान के निदेशक श्री मोहम्मद अनीस ने बताया कि कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 700 लाभार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम पूरी तरह से निःशुल्क है और इस तरह के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को रोज़गार देने में काफी मददगार हैं।
कार्यक्रम में संस्थान के जनरल मैनेजर श्री भास्कर सिंह, खुशनूर खान, रितिका भल्लानी, पुनीत वर्मा, इरशाद अली, सौरव दिवेदी, मनोज कुमार, अनिल कुमार, अनन्या, अमज़द खान, शिवम् व अन्य लोग उपस्थित थे।