सुलतानपुर। सदर विधायक अरूण वर्मा की ऑखों में विकास का सपना पलता है। 2012 में विधायक बनने के बाद उन्होंने क्षेत्र के विकास को अपना लक्ष्य बनाया। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन समग्र लोहिया ग्राम को चयनित करवाया और विकास कार्यो का मार्ग प्रशस्त्र किया। सदर विधायक श्री वर्मा ने क्षेत्र भ्रमण में जनता को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को बताया और कहा कि सरकार के मुखिया अखिलेश यादव के स्वच्छ छवि के कारण सरकार पर अब तक कोई दाग नहीं है। सबसे ज्यादा गॉव में रहने वाले किसानों बेरोजगार और गरीबों के लिए योजनाएं दी गयी है। अपने कार्यालय नन्दी धाम बगिया गॉव पर सदर विधायक श्री वर्मा ने पार्टी को सम्बोधित करतें हुए यह भी कहा कि मिशन 2017 के लिए क्षेत्र भ्रमण में लग जाने और जनता से रूबरू होकर विकास कार्यो को बताये और सेम भावना से काम करते हुए सरकार की योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाये। सदर विधायक अपने विकास कार्यो को भी बताया जिसमें साढ़े चार वर्षो के कार्यकाल में लगभग 180 किमी. की नई सड़कों का निर्माण, 285 करोड़ की लागत से हलियापुर से बेलवाई सम्पर्क मार्ग का चौड़ीकरण व उच्चीकरण, 30 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधा युक्त 100 बेड़ के अस्पताल का निर्माण विरसिंहपुर कटरा चुग्घू में 12 करोड़ की लागत से राजकीय महिला विद्यालय का निर्माण, बुआपुर कूरेभार से 3 करोड़ लागत से राजकीय माडल इण्टर कॉलेज का निर्माण, 6 करोड़ की लागत से राजकीय आईटीआई कॉलेज देवरी कूरेभार और मोतिगरपुर में 1.5 करोड़ की लागत से मिनीस्टेडियम, पाण्डेय बाबा में प्राथमिक स्वास्थ्य का निर्माण लागत 1 करोड़, बेलवारे में 1 करोड़ की लागत से पशु चिकित्सालय, गम्भीर बीमारी के लिए 2 करोड़ का इलाज के लिए अनुदान, दुर्घटना बीमा में मृतक के परिजनों को 5 करोड का अनुदान, किसानों की सिंचाई के लिए 10 राजकीय नलकूप, 200 किमी. पुरानी सड़क की मरम्मत, समाजवादी पूवा।ंचल एक्सप्रेस वे पर विधानसभा क्षेत्र के 45 गॉव साथ में सेमरी बाजार को नया ब्लाक बनाने की मांग पत्र मुख्यमंत्री से चल रही है।