सुलतानपुर। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम तथा पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने आज बल्दीराय थाना तथा क्षेत्र का भ्रमण कर आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा एवं मोहर्रम (ताजिया) की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सोरांव, बल्दीराय व पारा बाजार के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया तथा दुर्गा पूजा आयोजन समिति एवं मोहर्रम (ताजिया) के आयोजकों से वार्ता की।

राज्यपाल से पत्रकार एशोसिएसन करेगा पत्रकारों के लिए मानदेय की मांग सुलतानपुर। प्रत्येक माह के अन्तिम दिने हाने वाली पत्रकार एशोसिएसन की मासिक बैठक जनपद के प्रेस क्लब में अपराह््न दो बजे सम्पन्न हुई। पत्रकारों की समस्याओं के बारे में चर्चा परिचर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पत्रकारों की सुरक्षा का जिला प्रशासन पुख्ता इन्तजाम करवाये। जिले में सरकार द्वारा जनता के हित की योजनाओं के बारे में जिला प्रशासन पत्रकारों से आमने सामने वार्ता करे। सूचनाधिकारी के द्वारा भेजी गई प्रेस विज्ञप्ति से सही जानकारी पत्रकार लोग सही ढंग से जनता के पास नहीं पहुॅचा पा रहे है। सूचना विभाग से भेजी गई प्रेस विज्ञप्ति केवल कागजी कारेम पूरा करना होता है। पत्रकारों को वे सारी सुविधा मिलनी चाहिए जिससे उनकी परेषानी दूर हो सके। जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल महोदय को एक मांग पत्र दिया जायेगा, जिसमें पत्रकारों को एक समुचित मानदेय देने की पहल करने की गुजारिश की जायेगी। क्यों कि आज आय के मामले में सबसे हालत पत्रकारों की ही दयनीय है। जिससे उनके परिवार की हालत ठीक नही है। बच्चों को पढ़ाना-लिखाना, परिवार का खर्च आदि के बारे में माननीय राज्यपाल महोदय को अवगत कराया जायेगा। सभी पत्रकारों को वे सारी सुविधा मिले जो मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिलती है।