लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने आज 15 आइएएस अफसरों के तबादले कर दिए। गायत्री प्रसाद प्रजापति की मंत्रिमंडल में वापसी तय होने के साथ ही भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग से स्थानांतरित किए गए प्रमुख सचिव गुरदीप सिंह का भी तबादला निरस्त कर दिया गया है।

मंत्री शिवपाल सिंह यादव से पीडब्लूडी विभाग लेने के बाद सरकार ने अब इस विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला को भी बदल दिया है। शिवपाल पीडब्लूडी मंत्री रहते हुए किसी और को प्रमुख सचिव बनाना चाहते थे लेकिन तब उनकी एक न चली। उधर, संगठन में अंबिका चौधरी प्रवक्ता बने तो इसी विभाग में सचिव रहे उनके भांजे अनुराग यादव को महत्वहीन विभाग में भेज दिया गया। डॉ. हरिओम से चकबंदी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है।
तबादलों में समाजवादी पार्टी में चल रही खींचतान के प्रभाव के संकेत साफ देखे जा सकते हैं। कई ऐसे आईएएस अधिकारी हटाए गए हैं जो सपा के वरिष्ठ नेताओं के करीबी माने जाते थे।

नाम———————कहां से—————कहां को

डा.गुरदीप सिंह प्रमुख सचिव भूतत्व व खनिकर्म तबादला निरस्त प्रमुख सचिव से स्थानांतरित खाद्य एवं रसद भूतत्व व खनिकर्म बने रहेंगे।

सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म व एमडी प्रमुख सचिव परिवहन विभाग राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ

कुमार अरविंद सिंह देव प्रमुख सचिव परिवहन प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद

आराधना शुक्ला प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी प्रमुख सचिव परिवहन व विशेष कार्याधिकारी नोएडा

मृत्युंजय कुमार नारायण प्रतीक्षारत एमडी सड़क परिवहन निगम

नरेंद्र सिंह चौहान विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन

डा. सरोज कुमार विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स

सुश्री शुभ्रा सक्सेना विशेष सचिव उच्च शिक्षा विशेष सचिव वित्त विभाग

सुश्री वी हेकाली झिमोमी सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं वर्तमान पद के साथ परिवार कल्याण विभाग निदेशक सामुदायिक परियोजना ग्राम्य विकास का अतिरिक्त चार्ज

राजेश कुमार अपर निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन एवं मिशन निदेशक कौशल विकास अपर अधिशासी निदेशक सिफ्सा मिशन

डा. हरिओम आयुक्त चकबंदी, सचिव संस्कृति चकबंदी के प्रभार से अवमुक्त व निदेशक संस्कृति केवल सचिव संस्कृति व निदेशक संस्कृति बने रहेंगे

धीरज साहू आयुक्त व सचिव राजस्व परिषद वर्तमान पद के साथ आयुक्त चकबंदी का अतिरिक्त प्रभार

कर्ण सिंह चौहान विशेष सचिव एपीसी शाखा एमडी पीसीएफ उत्तर प्रदेश

डा. सुरेंद्र कुमार विशेष सचिव राजस्व विभाग उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण बरेली

अनुराग यादव सचिव लोक निर्माण विभाग सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग