पूर्व भारतीय विकेटकीपर एमएसके प्रसाद को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चयनसमिति का अध्यक्ष चुना है। बुधवार को बीसीसीआई की एजीएम (एनुअल जनरल मीटिंग) में इसकी घोषणा की गई। इसके अलाया चयनसमिति में सरनदीप सिंह, एबे कुरुविला, सुब्रतो बनर्जी और राजेश चौहान भी शामिल होंगे।

इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कई पदों के लिए 90 से ज्यादा उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया था। बीसीसीआई ने मंगलवार को इन पद के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी कर दी थी। बीसीसीआई ने जो मानदंड तय किए हैं उनमें एमएसके प्रसाद फिट बैठते हैं।

एमएसके प्रसाद ने टीम इंडिया की ओर से 6 टेस्ट और 17 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम पर एक हाफसेंचुरी दर्ज है। एमएसके प्रसाद ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। 1998 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था।