नई दिल्ली। उरी हमले पर भारत ने पाकिस्तान पर सख्त रुख दिखाना शुरू कर दिया है। भारत के विदेश सचिव जयशंकर ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया है। भारत ने बासित से उरी हमले पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। वहीं पाकिस्तान ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उल्टा पाक ने कहा कि वे बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करें।
इस साल पाकिस्तान ने 70 से ज्यादा बार घुसपैठ की कोशिश की है। भारत ने कहा कि वे पाकिस्तान को आतंकियों का डीएनए भी उपलब्ध करा सकता है। बासित को बुलाकर याद दिलाया गया कि पाकिस्तान ने वादा किया था कि वो अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंक फैलाने के लिए नहीं करेगा। बासित को बुलाकर बताया गया कि कौन से रास्ते से आतंकी अंदर आए।

इस बीच उरी हमले को लेकर प्रधानमंत्री आवास में इस समय एक अहम बैठक चल रही है। बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और अरुण जेटली शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक उरी हमले के बाद हालात पर चर्चा होगी। बैठक में इसके अलावा बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय कार्यसमिति पर भी चर्चा होगी।