लखनऊ। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने लखनऊ में आज एक सम्मेलन में साफ कहा कि हम किसी भी कीमत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव में आने वाले नहीं है। हम तो मोदी के नहीं अंबेडकर के रास्ते पर चलेंगे। उन्होंने कहा कि भले ही हमको इसकी कितनी बड़ी ही कीमत न चुकानी पड़े।

रवीन्द्रालय, चारबाग में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि अब हमारी राह जूता और टमाटर फेंकने से नहीं थमेगी। एक चायवाले के पीएम बनने से सभी चाय वालों का कल्याण नहीं होगा । कन्हैया ने इस सम्मेलन में मोदी और आरएसएस पर जमकर हमला। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा। कन्हैया ने कहा कि स्मृति ईरानी जैसे लोगों की नीयत ठीक नहीं है।आज उनके निशाने पर योग गुरू बाबा रामदेव भी थे।