लखनऊ। समाजवादी पार्टी में पार्टी मुखिया मुलायम के हस्तक्षेप के बाद कई दिनों से चल रही अंतर्कलह भले ही देखने में ख़त्म हो गयी हो पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दो टूक शब्दों में टिकट बांटने के अधिकार की बात कहकर यह जता दिया है कि रार अभी बाक़ी है। मुख्यमंत्री ने आज स्पष्ट शब्दों में कहा कि टिकट बांटने का काम मैं ही करूंगा क्योंकि जवाबदेही मेरी है।
अखिलेश ने आज एक सवाल जवाब में कहा कि मैंने जो खोया उसके बारे में बात नहीं कर रहे हैं आप। मुझसे क्या चाहिए? सब कुछ वापस कर दूंगा। हमारा दो ना दो लेकिन कम से कम टिकट बांटने का काम मैं करूंगा क्योंकि जवाबदेही मेरी है।
गौरतलब है कई दिनों से चाचा और भतीजे के बीच चल रहा संघर्ष आज एक फॉर्मूले के तहत मुलायम सिंह के हस्तक्षेप से समाप्त होता हुआ हुआ नज़र आया है। फॉर्मूले के तहत शिवपाल के सारे विभाग वापस होंगे, अध्यक्ष पद भी बरक़रार रहेगा, शिवपाल के करीबी गायत्री प्रजापति की भी मंत्रिमंडल में वापसी होगी।