बने उत्तर प्रदेश राज्य सतर्कता आयोग अध्यक्ष, भुवनेश बने लखनऊ मंडलायुक्त

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक का शिकार बने पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल को पद से हटाये जाने के तीसरे दिन तैनाती मिल गयी। उन्हें राज्य सतर्कता आयोग एवं प्रशासनाधिकरण-एक उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया है। यह पद काफी समय से रिक्त चल रहा था। इसे उनकी पदावनति मानी जा रही है। इसी के साथ शासन ने तीन आइएएस अधिकारियों को तैनाती दी हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण दायित्व भुवनेश कुमार को लखनऊ का मंडलायुक्त बनाकर दिया गया है।

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं लखनऊ के मंडलायुक्त रहे डॉ. अनूप चंद्र पाण्डेय को वित्त आयुक्त एवं प्रमुख सचिव, वित्त, संस्थागत वित्त विभाग के पद पर तैनात किया गया है। उन्हें प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। भुवनेश कुमार को व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग का सचिव बनाते हए लखनऊ के मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्हें सचिव, गोपन विभाग, मुख्य सचिव का प्रमुख स्टाफ अफसर तथा निदेशक राजस्व एवं विशिष्ट अभिसूचना, लखनऊ के पद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है।