श्रेणियाँ: लखनऊ

शिवपाल के घर पर समर्थक विधायकों का जमावड़ा

मुख्यमंत्री ने शिवपाल का इस्तीफ़ा किया नामंज़ूर, आदित्य यादव के भी पद से इस्तीफे की खबर

लखनऊ। पिछले दो दिनों से सपा में चल रहे सियासी घमासान के बाद शिवपाल यादव ने अखिलेश मंत्रिमंडल के साथ-साथ यूपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है। विरोध में शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने भी कॉपरेटिव फेडरेशन के चेयरमैन पद से इस्तीफे की खबर है। बेटे के बाद शिवपाल की पत्नी सरला यादव ने इटावा में जिला सहकारी बैंक की चेयरमैन से भी इस्तीफा दे दिया है। हालांकि आदित्य के इस्तीफे की पुष्टि देर रात तक नहीं हो सकी थी। वहीँ सूत्रों के मुताबिक शिवपाल कल सुबह अपना सरकारी बंगला खाली कर देंगे। इस बीच शिवपाल के बंगले पर समर्थक विधायकों और नेताओं व कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया है और शिवपाल के समर्थन में नारेबाजी चल रही है । हालाँकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंत्रिपद से शिवपाल का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है।

इससे पहले मुलायम सिंह कुनबे की कलह को दूर करने के लिए सुबह दिल्ली से लखनऊ पहुंचे। शाम को खबरें आईं थीं कि शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव से उनके घर जाकर मुलाकात की थी। यह मुलाकात 10 मिनट की हुई। उसके घंटेभर बाद अखिलेश पिता मुलायम से मिलने रवाना हो गए थे। उस समय लग रहा था कि मुलायम सिंह अपने कुनबे को टूटने से बचा ले गए। लेकिन देर रात अचानक शिवपाल ने धमाका कर दिया। उन्होंने पहले अखिलेश मंत्रिमंडल से और फिर यूपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी इस्तीफा दे दिया।

सूत्रों के मुताबिक शिवपाल भतीजे अखिलेश के अपने प्रति रवैये से बेहद आहत हैं। इससे पहले चाचा-भतीजे की लड़ाई में कुछ नरमी आने के संकेत मिल रहे थे। पारिवारिक तकरार के कारण छाये संकट के बादल हटाने के लिए पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह ने पुरजोर कोशिश की थी। उसके बाद से ही शिवपाल ने अपने रुख में नरमी के संकेत भी दिए थे।

कल दिल्ली में मुलायम से मुलाकात करने वाले शिवपाल यादव ने आज कहा कि सपा में सब ठीक है। हम एक साथ यूपी में चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे। मैं अभी भी मंत्री हूं और जो पद मुझे दिया गया है वो बहुत महत्वपूर्ण है। हमारी सरकार ने 4 साल में बहुत काम किए हैं। वहीं आज लखनऊ पहुंचे वरिष्ठ सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा था कि पार्टी में कोई संकट नहीं है। किसी बाहरी की वजह से पार्टी में झगड़ा नहीं है। मैं आज अखिलेश से मुलाकात करूंगा। उनसे मुलाकात के बाद आगे की जानकारी दूंगा।

इससे पहले कल अपने भाई और बेटे पुत्र के बीच तकरार को लेकर उलझन में फंसे सपा मुखिया मुलायम सिंह ने शिवपाल से मिलकर संकट को दूर करने की कोशिश की। पार्टी सूत्रों ने कहा है कि मुख्यमंत्री को इस बात के लिए मनाया जा सकता है कि वह महत्वपूर्ण विभागों को लौटाकर इस मुद्दे पर अपने रूख को नरम करेंगे।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024