मुख्यमंत्री ने आज से पूरे प्रदेश में लागू की योजना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा आज से ‘समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना’ को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है। यह योजना प्रदेश के किसानों एवं कमजोर वर्गाें को आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराने के लिए लागू की गई है। इस योजना के लागू हो जाने के साथ ही आज दिनांक के पूर्वान्ह से प्रदेश के खातेदार/सह खातेदार कृषकों के लिए संचालित कृषक दुर्घटना बीमा योजना’ समाप्त हो गयी है।
आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में योजना को लागू किए जाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही योजना का औपचारिक शुभारम्भ भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना समाजवादी सरकार की एक नयी पहल है। यह योजना पूर्व में लागू ‘कृषक दुर्घटना बीमा योजना’ से व्यापक आधार वाली है। इस योजना से दुर्घटनावश मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में क्षतिपूर्ति के साथ-साथ बीमित व्यक्ति तथा उसके परिवार के सभी सदस्यों को चिकित्सा का लाभ भी मिलेगा। साथ ही, अंग-भंग की स्थिति में भी पीड़ित की मदद का प्राविधान किया गया है।
श्री यादव ने कहा कि ‘समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना’ का लाभ 18 वर्ष से 70 वर्ष की आयु के खसरा व खतौनी में दर्ज सभी किसानों तथा ऐसे व्यक्ति, जिनकी पारिवारिक आय 75,000 रुपए वार्षिक से कम हो, को मिलेगा। बी0पी0एल0 परिवार एवं समाजवादी पेंशन पाने वाले परिवारों को योजना के लिए आय प्रमाण-पत्र नहीं देना होगा। इस मौके पर मौजूद प्रख्यात फिल्म अभिनेता श्री नवाजुद्दीन सिद्दीकी को योजना के प्रचार-प्रसार से जुड़ने के लिए उन्होंने बधाई दी और आभार भी जताया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर ने कहा कि प्रदेश की आबादी लगभग 20 करोड़ है। ‘समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना’ के माध्यम से 03 करोड़ परिवारों को कवर मुहैया कराया जाएगा। इस प्रकार प्रदेश की लगभग 15 करोड़ आबादी को इस योजना के माध्यम से बीमा कवर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि सांप काटने व जंगली जानवर के द्वारा नुकसान पहुंचाने की स्थिति में भी योजना के माध्यम से बीमा लाभ प्राप्त होगा। बीमा सम्बन्धी किसी समस्या के समाधान के लिए ‘मुख्यमंत्री बैंकिंग एवं बीमा हेल्प लाइन-1520’, जिसका संचालन चैबीसों घण्टे टोल फ्री किया जाता है, के माध्यम से सूचना दी जा सकती है।
मुख्य सचिव ने कहा कि दुर्घटना के कारण मृत्यु अथवा स्थायी/अस्थायी अपंगता होने पर परिवार के मुखिया या रोटी कमाने वाले को दो लाभ मिलेंगे। पहला लाभ, अधिकतम 05 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा। दूसरा लाभ, स्वयं तथा परिवार के सभी सदस्यों को दुर्घटना के बाद इलाज के लिए अधिकतम ढाई लाख रुपए की चिकित्सीय सुविधा। इसके अलावा, अंग-भंग की स्थिति में 01 लाख रुपए तक कृत्रिम अंग के लिए भी लाभ मिलेगा। पीड़ित व्यक्ति को कैशलेस चिकित्सीय लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके लिए पात्र व्यक्ति को निःशुल्क ‘समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा केयर कार्ड’ जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीमा केयर कार्ड जारी न होेने की दशा में भी बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा।

फिल्म अभिनेता श्री नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने योजना के प्रचार-प्रसार के माध्यम से किसानों और गरीबों की सेवा के लिए प्लेटफाॅर्म मुहैया कराने हेतु मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह भी पुश्तैनी किसान हैं। इस योजना से किसानों को बड़ी सुरक्षा मिलेगी। ऐसी योजना से जुड़कर वह गर्व महसूस कर रहे हैं।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेन्द्र चौधरी, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री अभिषेक मिश्र, सांसद धर्मेन्द्र यादव, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।