bmc ने लगाया अवैध निर्माण का आरोप

नई दिल्ली: दुनिया भर में अपनी कॉमेडी से सुर्खियों में रहने वाले टीवी कलाकार कपिल शर्मा ने मुंबई नगरपालिका (बीएमसी) पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। कपिल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर बताया कि बीएमसी के एक अधिकारी ने उनसे 5 लाख रुपये घूस की मांग की है। कपिल ने अपने ट्वीट को पीएम मोदी को टैग कर तंज कसते हुए लिखा है 'ये हैं आपके अच्छे दिन?' हालांकि कपिल के ट्वीट पर बवाल बढ़ता देख महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं बीएमसी ने भी कपिल पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया है और घूस मांगने वाले अधिकारी का नाम पूछा है।

टीवी कलाकार कपिल शर्मा के आरोपों के बाद बीएमसी ने तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और उनसे घूस मांगने वाले अधिकारी का नाम पूछा। बीएमसी के मनोहर पवार ने कहा कि कपिल शर्मा का आरोप बेहद गंभीर है। हमने उनसे घूस मांगने वाले अधिकारी का नाम पूछा है और भरोसा दिया है कि अगर दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि कपिल शर्मा की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि इस दौरान बीएमसी ने कपिल शर्मा पर भी अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया है।