सुलतानपुर। सदर विधायक अरूण वर्मा के संयोजकता मे शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें विधायक ने 101 शिक्षको प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेेंट कर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि समाज को नई दिशा देने वाले गुरूजनों का सम्मान होना चाहिए। विधायक ने गुरूजनों से आग्रह किया कि बच्चों का भविष्य साकार कर भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान करें।
सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नन्दी धाम सपा कार्यालय पर विधायक अरूण वर्मा के संयोजन में शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें उ.प्र. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने अपने पदाधिकारियों के साथ हिस्सा लिया। श्री पाण्डेय व अन्य शिक्षक नेताओं ने समाज मे व्याप्त शिक्षक के प्रति विरोध को खत्म करने के गुर बताए और कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का सही से निर्वाहन करें तो समाज निखर आयेगा। विधायक ने आए शिक्षकों के प्रति के लिए समर्थन भी मांगकर दुबारा चुनाव जिताने की अपील की। इस मौके पर कोषाध्यक्ष सूर्यलाल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौतम वर्मा, मीडिया प्रभारी विनोद पाठक, उमेश यादव, जयप्रकाश वर्मा, वेचू वर्मा समेत भारी संख्या में शिक्षक क कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक ने सेवामुक्त एवं कार्यरत 101 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेट कर सम्मानित किया।