नई दिल्ली। बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक और चौंकाने वाला बयान दिया है। इस बार उनके निशाने पर है जम्मू कश्मीर की पीडीपी और सीएम महबूबा मुफ्ती। स्वामी ने कहा है कि पार्टी को कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन खत्म करना चाहिए। इस गठबंधन को स्वामी ने महज एक प्रयोग करार दिया।
एक टीवी चैनल पर बात करते हुए स्वामी ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। सुब्रहण्यम स्वामी ने महबूबा मुफ्ती पर सीधे-सीधे आरोप लगाया कि राज्य की मुख्यमंत्री के आतंकी संगठनों से संबंध हैं लिहाजा हालात सुधर नहीं रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि वो जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों के हवाले कर दे।

बता दें कि आज ही एक 30 सदस्यों की सर्वदलीय टीम गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में जम्मू कश्मीर गई है। शांति बहाली के प्रयासों के तहत ये टीम हालात का जायजा लेते हुए यहां के स्थानीय प्रतिनिधियों से बातचीत करेगी। ऐसे में स्वामी का बयान विपक्ष का सरकार पर हमले का एक और मौका दे सकती है।