नई दिल्ली। यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी का दौर जोर पकड़ता दिख रहा है। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह को अयोध्या और राम मंदिर की याद आ गई है। आज मुलायम ने कारसेवकों पर गोली चलाने को सही फैसला करार दिया है।
आज लखनऊ में मुलायम ने कहा कि अयोध्या में एकता बचाने के लिए गोली चलानी पड़ी थी।गोली चलवाने के बाद मेरी आलोचना हुई थी, मुझे मानवता का हत्यारा कहा गया था।सोलह की मौत हुई थी,एकता बचाने के लिए सोलह की जगह तीस जानें भी लेनी पड़ती तो भी लेता। गोली नहीं चलती तो मुसलमानों का देश पर से भरोसा उठ जाता, देश सबका है।

बता दें कि मुलायम साल भर पहले भी कारसेवकों को लेकर ऐसी ही बात कह चुके हैं। तब भी उन्होंने कारसेवकों पर गोली चलवाने के फैसले को सही करार दिया था। मुलायम का ये बयान सियासी हलकों में चुनाव से ऐन पहले उनका चुनावी दांव समझा जा रहा है।