इराक के सरकारी टेलीविजन ने खबर दी है कि संसद ने गुरुवार को अपनी बैठक में रक्षा मंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास कर उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर दिया है – इराकी रक्षा मंत्री खालिद इबादी के खिलाफ एक सौ बयालीस वोट पड़े जबकि केवल एक सौ दो सदस्यों ने उन पर विश्वास व्यक्त किया- इराकी संसद ने एक अगस्त को खालिद इबादी की सफाई देने वाले बयान पर असंतोष व्यक्त किया था और उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया था- इराकी रक्षा मंत्री को संसद ने एक ऐसे समय हटाया है जब इराकी सेना देश में आईएस के खिलाफ सख्त और निर्णायक लड़ाई में व्यस्त है।