होण्डा ने नए लुक में पेश की ‘ड्रीम युगा’
मोटरसाइकल सेगमेन्ट के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ;भ्डैप्द्ध ने आज अपनी ड्रीम युगा को नए और स्टाइलिश अवतार में पेश किया है। ड्रीम युगा का 2016 संस्करण अब अपनी मौजूदा श्रृंखला के अलावा ड्यूल टोन ‘ब्लैक विद एथलेटिक ब्लू मैटेलिक’ कलर में भी उपलब्ध होगा। ड्रीम युगा के इस नए रूप को बिना किसी अतिरिक्त लागत के उपलब्ध कराया जाएगा। ड्रीम युगा एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक, 110 सीसी, सिंगल सिलिण्डर इंजन से युक्त है जो 8ण्25 इीच पावर तथा फोर-स्पीड ट्रांसमिशन के माध्यम से पहियों को 8ण्63 छउ का टोर्क देती है। इंजन क्रान्तिकारी एचईटी (होण्डा इको टेकनोलोजी) से युक्त है जो चालक को बेहतर माइलेज देता है।








