हर वर्ग के लोगों ने देश के लिए कुर्बानियां दी हैं: मौलाना करीमुद्दीन
एमएसओ निज़ामाबाद के तहत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराया गया
निज़ामाबाद,स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ इंडिया निज़ामाबाद इकाई के तहत स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर झंडा फहराया गया। इस अवसर पर एमएसओ निज़ामाबाद संरक्षक मौलाना करीमुद्दीन ने कहा कि हमारी एकता ही हमारी ताकत है .देश में रहने वाले सभी धर्म के लोग जब आपस में एक साथ रहेंगे तो देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग अपने राजनीतिक हित के लिए हमारी एकता को तोड़ना चाहते हैं ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। मौलाना ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए हर वर्ग के लोगों ने कुर्बानियां दी हैं . सभी ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है .हिंदुस्तान किसी एक वर्ग का नहीं है। इस देश में रहने वाले सभी धर्मों के लोगों को उनका अधिकार मिलना चाहिए।
मौलाना ने सभी भारतीयों से अपील की है कि देश के तरक़्क़ी के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं और भारत की गंगा- जमुनी तहजीब को कायम रखने के लिए आपस में लड़ना छोड़कर एकता पैदा करें। इस अवसर एमएसओ निज़ामाबाद इकाई के सभी कार्यकर्ताओं समेत क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।








