एस0टी0एफ0, फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा वाॅछित पाॅच हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी जितेन्द्र कुमार उर्फ डब्बल सिंह पुत्र बलराम सिंह निवासी ग्राम पुआरी, थाना हरनौत, जनपद नालन्दा, बिहार को आशियाना तिराहा, थाना कैण्ट, वाराणसी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस महानिरीक्षक, एसटीएफ, उ0प्र0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 द्वारा दिये गये निर्देर्शों के क्रम में एस0टी0एफ0, फील्ड इकाई, वाराणसी द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है। उपरोक्त निर्देशों के क्रम में वाराणसी फील्ड यूनिट की टीम द्वारा विभिन्न स्रोतों से अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। दिनाॅकः21-07-2016 को समय 19.15 बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 6-7 पर बने पश्चिमी ओवर ब्रिज के नीचे अभियुक्त राज नयन पुत्र शैलेन्द्र सिंह निवासी पोआरी, थाना हरनौत, जनपद नालन्दा, बिहार के पास से 1000 इंसास रायफल के प्रतिबंधित कारतूस व अभियुक्त राजा बाबू पुत्र जीतेन्द्र कुमार सिंह पता उपरोक्त के पास से 250 एस0एल0आर0रायफल के प्रतिबंधित कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था, पूछताछ पर उपरोक्त दोनों अभियुक्तों ने बताया कि मेरे चाचा/पिता जितेन्द्र कुमार सिंह, जो कोईलवर, सीआरपीएफ में आरक्षी हैं, उन्होंने यह कारतूस मुरादाबाद से लाने के लिए हम लोगों को भेजा था, जहाॅं रेलवे स्टेशन के बाहर विजय सिंह नामक व्यक्ति ने यह कारतूस दिया था, जिसको लेकर हम लोग पटना जा रहे थे कि वाराणसी में पकड़े गये। उक्त के संबंध में थाना जी0आर0पी0 कैण्ट, वाराणसी में मु0अ0सं0-1383 व 1383ए/16 धारा 7/25(1)(1क)(1कक)व 26(2)शस्त्र अधिनियम व मु0अ0सं0-1384/16 धारा 122/120बी भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त जितेन्द्र कुमार सिंह की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु इस पर पाॅच हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि वाॅछित इनामिया अभियुक्त जितेन्द्र कुमार उर्फ डब्बल सिंह आत्मसमर्पण के लिए वाराणसी आने वाला है।उक्त सूचना के दृष्टिगत अभिसूचना संकलन के विभिन्न स्रोतों का उपयोग किया गया। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताया गया कि अभियुक्त जितेन्द्र आज समय 15.15 बजे आशियाना तिराहे के पास शस्त्रागार की दुकान के पास कारतूस की बिक्री के पैसे के साथ आने वाला है। इस सूचना पर निरीक्षक श्री विपिन कुमार राय, एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व में एसटीएफ टीम व केस के विवेचक उप निरीक्षक श्री चित्रकूट पुरी ने मौके पर पहुॅचकर गाढ़ाबन्दी की एवं युक्तियुक्त बल प्रयोग करते हुए अभियुक्त जितेन्द्र को समय 15.30 बजे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ पर यह ज्ञात हुआ कि वह दो वर्ष पूर्व रामपुर सीआरपीएफ कैम्प में साप्ताहिक प्रशिक्षण के दौरान विजय नामक व्यक्ति से इसकी मुलाकात हुयी थी, जो अपने फायदे के लिए सभी प्रकार के शस्त्रों (9 एम0एम0पिस्टल, एस0एल0आर0,ए0के0-47, इंसास रायफल आदि) के जिन्दा कारतूस मोटी रकम लेकर जितेन्द्र कुमार उर्फ डबल सिंह को उपलब्ध कराता था। जितेन्द्र द्वारा प्राप्त कारतूसों को अपने गाॅव व क्षेत्र के रणबीर सेना के सम्पर्कियों व अवैध शस्त्र बनाने वाले व अवैध शस्त्रों की खरीद-फरोख्त करने वालों को उनकी माॅग के अनुसार पैसा लेकर जिन्दा कारतूस उपलब्ध कराता था।यह पिछले दो वर्षों से इस कार्य में लिप्त है तथा भारी मात्रा में कारतूसों की सप्लाई कर चुका है।नक्सलियों से इसके तार जुडे होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।इस संबंध में एसटीएफ, ए0टी0एस0, आई0बी0 आदि अन्य एजेंसियों के द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है।

अभियुक्त को थाना जीआरपी कैण्ट, वाराणसी में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु दाखिल किया गया।