श्रेणियाँ: लखनऊ

डायल-100 परियोजना से मज़बूत होगी पुलिस पेट्रोलिंग: DGP

लखनऊः पुलिस महानिदेशक, एस0 जावीद अहमद ने डायल-100 परियोजना के कार्य को अत्यन्त महत्वपूर्ण बताते हुये कहा है कि इससे जिलों में पुलिस पट्रोलिंग को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ वहां की पुलिसिंग को भी चुस्त-दुरूस्त बनाने मे मदद मिलेगी। उन्होंने जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकरियों से अपेक्षा की है कि वह इसे पूर्ण रूप से सफल बनाने लिये पूरे मनोयोग से जुटंे। जिले के सभी पुलिस प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने यहां डायल-100 प्रकोष्ठ का गठन कर वहां से इस योजना के समन्वय का कार्य सुनिश्चित करें।
श्री एस0 जावीद अहमद ने जिले के सभी पुलिस प्रभारियों को यह भी निर्देशित किया है कि वह डायल-100 के लिये मांगी जा रही सभी सूचनाएं सही व समय से भेजना सुनिश्चित करंे। उन्होंने यह भी कहा कि मास्टर ट्रेनर हेतु ऐसे पुलिस निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक चयनित किये जाये जो इस कार्य के लिये पूरी लगन और निष्ठा से कार्य करने के लिये समर्पित हों। श्री अहमद ने कहा कि जिलों मे आयोजित होने वाले प्रशिक्षण के लिये सभी जरूरी प्रबन्ध पहले से ही सुनिश्चित किये जाये ताकि प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की बाधा न आ सके।
पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में आज योजना भवन से इस सम्बन्ध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया, जिसमे जोनल आई0जी0, रेंज डी0आई0जी0 तथा जिले के पुलिस प्रभारियों ने भाग लिया। इस योजना के प्रथम चरण में आगामी 29 अगस्त से सभी रंेज मुख्यालयों पर फील्ड के पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
अपर पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था श्री दलजीत सिंह चैधरी ने कहा कि कौन सा गांव किस थाने मे पड़ता है इसकी सूची सभी जिलों को उपलब्ध कराई गई है। साथ ही साथ प्रदेश के सभी थानों की सीमाआंे का डिजिटल मैप पर सीमांकन किये जाने हेतु कौन सा गांव किस थाना क्षेत्र में पड़ता है उसकी पुष्टि सभी जिलो से कराई जा रही है तथा पुलिसिंग की दृष्टि से जरूरी स्थलों आदि का विवरण भी तैयार किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र के थानों के बारे में भी जरूरी सूचनाओं का स्केच मांगा गया है। उन्होंने बताया कि डायल-100 योजना के क्रियान्वयन में लगाये जाने वाले पुलिस कर्मियों के गहन प्रशिक्षण की तैयारी की गयी है।
अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात अनिल अग्रवाल ने बताया कि जनपदों मे प्रशिक्षण कार्य चयनित पुलिस निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों द्वारा प्रदान किया जायेगा, जिनके साथ इस परियोजना के क्रियान्वयन में लगी एजेन्सी के कर्मी भी रहेंगे। इस कार्य के लिये चयनित पुलिस निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों को आगामी 16 अगस्त से लखनऊ में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जो मास्टर ट्रेनर के रूप मे प्रथम चरण में सभी रेंज मुख्यालय के 18 जिलों तथा द्वितीय चरण में 30 जिलों में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

Share

हाल की खबर

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024