लखनऊ: बुलंदशहर की घटना पर दिए अपने बयान पर सफाई देते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने कहा कि कभी नहीं कहा कि यह घटना विरोधियों की साजिश है। उन्होंने कहा कि मेरा कहना था कि यूपी में चुनाव करीब हैं इसलिए कई सारी घटनाएं हो रही हैं, इनकी जांच करने की जरूरत है।
खबरों के अनुसार उन्होंने बुलंदशहर गैंगरेप केस को एक राजनीतिक साजिश बताया था। इसके बाद उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बुलंदशहर घटना की पीड़ितों के साथ है और मामले में सख्त कार्रवाई की जरूरत है, हम परिवार के दर्द के प्रति बेहद संवेदनशील हैं।