लखनऊ नगर निगम के टेंडर घोटाला, सडक निर्माण घोटाला, शहर से सफाई के नाम पर हजारों करोंड़ के घोटाले सहित तमाम भ्रष्टचार को जन-जन तक पहुचाने के लिए आम आदमी पार्टी ने वार्डों में सोमवार से पदयात्रा की शुरुआत कर दी है ।
नगर निगम के इन घोटालों को जनता तक पहुचाने के लिए पार्टी पहले से वार्डों में जनसभाए कर रही है | अधिक से अधिक जनता नगर निगम के कारनामों को जान सके इसलिए पार्टी ने पदयात्रा की शुरुआत की है ।
प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी के नेतृत्व में आज दोपहर 3 बजे पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने वार्ड कदम रसूल के मोहला बिस्ती टोला में इकट्ठे होकर पदयात्रा की शुरआत की । पदयात्रा की शुरुआत में ही नगर निगम के भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी |
पदयात्रा के दौरान पूरे वार्ड की जनता ने भयंकर गंदगी, बजबजाती हुई नालियाँ, जगह जगह कूड़े के ढेर, घरों में पीने के लिए गन्दा पानी, सीवर चोक या फिर सीवर का न होने की पार्टी पदाधिकारियों से शिकायत की | कदम रसूल वार्ड के लोगों ने क्षेत्र के सभासद सगीर अहमद व नगर निगम अधिकारिओं के खिलाफ गुस्सा भी व्यक्त किया |
बिष्टी टोला मोहल्ला निवासी जमीला ने बताया कि पास में प्राथमिक विद्यालय इरादत नगर है जिसमे छात्रों/ छात्राओं के लिए न फर्नीचर है, न शौचालय है, न पीने के लिए पानी की व्यवस्था है | स्कूल के बाहर भयकर गंदगी रहती है, बरसात में बच्चे कीचड़ में गिर जाते है और चोट लग जाती है | यहाँ शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है जिसका खामियाजा क्षेत्र के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है |
मोहन मीकन वाल्मीकि मोहल्ले के अजय कुमार व किरन ने बताया कि गलियों में हमेशा गन्दा पानी भरा रहता है, पत्रों को रख रख कर उनके ऊपर से निकलना पड़ता है | बच्चों और बुजर्गों के लिए हमेशा यहाँ गिरने का खतरा बना रहता है |
रेती मोहल्ले के निवासी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि यहाँ पानी चार-पांच दिन बाद आता है |नई बस्ती मोहल्ले में मकान ना.482/83 के सामने कुन्टलों कूड़ा पड़ा रहता है | उसके सामने हजारों लोग रहने के लिए मजबूर है |
पद यात्रा के दौरान वार्ड के लोगों ने पार्टी के लोगों से इस प्रकार की तमाम शिकायत की | जनता की इन शिकायतों को नोट करवाते हुए प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने उनको नगर निगम के मेयर, अधिकारियों व सभासदों के भ्रस्टाचार के बारे में बताया कि ये सब लोग आपस में मिलकर जनता की गाडी कमाई का लूटपाट करते है जिसके कारण क्षेत्र में विकास नहीं हो पता है और जनता से अपील की कि आगामी नगर निगम चुनाव में एसे भ्रष्ट जनप्रतिनधियों को पहचान कर उनसे बचें |
पार्टी कार्यकर्ताओं ने तकनीकी माध्यमों दवारा अरविन्द केजरीवाल के शुरआती संघर्ष, देशभक्ति गीत सुनाये और लखनऊ नगर निगम के भ्रष्टाचार पर लिखी कविता को भी ढपली बजाकर जनता को सुनाया । कदम रसूल वार्ड की जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी राजनीतिक दल द्वारा इस अनोखे अभियान को काफी सराहा और नगर निगम के घोटालों को काफी गंम्भीरता से सुना । नगर निगम, सभासद के कारनामों को सुनकर जनता में भयकर गुस्सा दिखाई दिया ।
लगभग 05 किलोमीटर की पहली पदयात्रा कदम रसूल वार्ड के मोहल्ला बिस्ती टोला से शुरू होकर इरादत नगर, अशफाक उल्ला नगर, जलीलिया, रेती, सीतापुर रोड होते हुए नई बस्ती मोहल्ले में समाप्त की गई | आज की पदयात्रा में एस पी बागी, सुकर्ती सूर्यवंशी, बाबी रमानी, नीरज श्रीवास्तव, प्रीतपाल सलूजा, के के श्रीवास्तव, किश्वर जहाँ, अनुराग त्रिपाठी, वैभव मिश्र, जीतू कुमार, कमल किशोर, नैमिष शुक्ला, नजरूल हक़ सहित तमाम कार्यकर्त्ता शामिल हुए |