श्रेणियाँ: लखनऊ

नसीमुद्दीन के काफिले पर हमला भाजपा की बौखलाहट: मायावती

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज यहाँ कहा कि भाजपा अपने पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी दयाशंकर सिंह के दलित व महिला-विरोधी प्रकरण में लगातार हो रही किरकिरी व फ़ज़ीहत पर से लोगोें का ध्यान बांटने के लिये अब हिंसा पर भी उतर आयी है और इसी के तहत् ही उत्तर प्रदेश विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता व बी.एस.पी. के राष्ट्रीय महासचिव नसीमउद्दीन सिद्दीक़ी की गाड़ी पर आज आगरा में हमला किया गया, जो अति-निन्दनीय है।
मायावती ने कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी को नेता प्रतिपक्ष होने के नाते कैबिनेट मंत्री का दर्जा व उसी के अनुसार सरकारी सुरक्षा मिली हुई है और आज वे जब आगरा के दौरे पर थे तब भाजपा के लोगों ने क्षत्रिय समाज की आड़ में उनके काफिले पर हमला बोला व पत्थरबाजी की, जिससे वहाँ का पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका काफी संदिग्ध रही, जिस कारण ही यह अप्रिय घटना घटी है।
वास्तव में आज की हिंसक घटना यह साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति कितना ज्यादा खराब है और साथ ही दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से माननीय इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ द्वारा कल इन्कार कर दिये जाने के बाद भाजपा कितनी ज्यादा बौखला गयी है कि अब हिंसा पर उतर आयी है।
साथ ही दयाशंकर सिंह के घोर आपराधिक व जातिवादी मामले को भाजपा पहले से ही एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश के तहत् यहाँ का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने में लगी हुई है। हालांकि उत्तर प्रदेश विधानसभा आमचुनाव से पहले साम्पद्रायिक दंगे-फंसाद व साम्पद्रायिक धु्रवीकरण करके चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास, सपा सरकार की मिलीभगत से, भाजपा लगातार करती रही है, परन्तु प्रदेश की आमजनता उनके इस प्रकार के नापाक प्रयासों को लगातार विफल भी करती रही है, क्योंकि वह जान गयी है कि राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ की पूर्ति के लिये कराये जाने वाले इस प्रकार के दंगे-फंसाद में खासकर जान-माल का नुकसान नेताओं का नहीं बल्कि आमजनता व ग़रीबों का ही होता है और उन्हीं का जीवन बाद में नरक बनता है।
बी.एस.पी. प्रमुख ने कहा कि आगरा की आज की इस हिंसक घटना से भी सपा-भाजपा की आपसी मिलीभगत का पता चलता है। वर्ना बी.एस.पी के विरोध से पहले ही राज्य की सपा सरकार को तुरन्त ही दोषियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिये थी ताकि आगे ऐसी खतरनाक घटना ना घटित हो। लेकिन दयाशंकर सिंह प्रकरण के साथ-साथ आज की घटना में भी सपा सरकार का रवैया भाजपा से पूर्णतः मिलीभगत का ही प्रतीत होता है। बी.एस.पी. की मांग है कि सभी दोषियों के खिलाफ सपा सरकार तुरन्त ही सख़्त कानूनी कार्रवाई करके उन्हें जेल भेजे।

Share

हाल की खबर

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024