श्रेणियाँ: लखनऊ

गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है मोदी सरकार

लखनऊ में राहुल गाँधी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

तौकीर सिद्दीकी

लखनऊ: कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पार्टी महंगाई के खिलाफ जनआंदोलन करेगी। किसानों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। उन्‍होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार सिर्फ गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता बीएसपी, एसपी, आरएसएस के कार्यकर्ता की तरह झूठ की राजनीति नहीं करता है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस कार्यकर्ता एक साथ खड़ा हो जाए तो उनके सामने कोई खड़ा नहीं सकता है।
शीला दीक्षित को सीएम कैंडिडेट बनाने पर राहुल ने कहा कि हम चाहते हैं, ज्यादा से ज्यादा महिलाएं चुनाव लड़ें और राजनीति में आएं इसलिए हमने शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां पैसे के आधार पर टिकट बांटती हैं। हम युवाओं को ज्यादा से ज्यादा चुनाव लड़ाना चाहते हैं।
राहुल ने इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदीजी का वादा बुलेट ट्रेन चलाने का था। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन में टिकट का दाम 10-15 हजार से कम नहीं होगा। राहुल ने पूछा कि उसमें कौन जाएगा? नरेंद्र मोदीजी और उनके सूट बूट वाले दोस्त।
राहुल लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चुने हुए सवालों का जवाब दे रहे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा है कि यूपी में हर जाति, धर्म और सोच के व्‍यक्ति को जगह दी जाए। राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब देते और उनसे आह्वान करते हुए कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ता जनता तक अपनी सोच ठीक से पहुंचा पाए तो कांग्रेस की सरकार बनेगी।
उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता यदि अपनी बात उत्‍तर प्रदेश की जनता को समझाने में कामयाब हो गए तो हमें सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्‍होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि जल्‍द से जल्‍द उम्‍मीदवार चुने जाएं और चुनाव में उतारा जाए। उन्‍होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता का स्‍थान सबसे आगे है। पार्टी में हर सोच और विचार को जगह है।
इससे पूर्व रमाबाई मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था। कार्यक्रम स्‍थल पर सुबह 9 बजे से ही कार्यकर्ता जुटने लगे थे। राहुल गांधी के 2.30 बजे के लगभग आने की संभावना थी, हालांकि वह करीब तीन बजे कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंचे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष राज बब्बर, सीएम पद की उम्‍मीदवार शीला दीक्षित और यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद, डॉ. संजय सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह आदि नेता कार्यक्रम स्‍थल पर मौजूद रहे।

Share

हाल की खबर

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024