एक्सिस बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल ने अहमदाबाद में शुक्रवार, २२ जुलाई, २०१६ को हुई अपनी मीुटग में ३० जून, २०१६ को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी। खातें बैंक के वैधानिक ऑडिटर्स की सीमित समीक्षा के अधीन हैं।

परिचालन लाभ एवं शुद्ध लाभ

वित वर्ष १७ की प्रथम तिमाही का परिचालन लाभ ९ः बढकर ४,४६९ करोड रू. जबकि शुद्ध लाभ २१ः वार्षिक बढकर १,५५६ करोड रू. हुआ।

ब्याज मार्जिन

आलोच्य अवधि में बैंक की शुद्ध ब्याज ब्याज आय ११ः वार्षिक बढकर ४,५१७ करोड रू जो गत वर्ष की समान अवधि में ४०५६ करोड रू. थी। शुद्ध ब्याज मार्जिन ३.७९ः रही।

अन्य आय

वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही में अन्य आय गत वर्ष की समान अवधि की २७३८ करोड रू. की तुलना में २२९८ करोड रू. हुई, फीस आय ११ः वार्षिक बढकर १७१९ करोड रू. हुई। १९ः वार्षिक की वृद्धि के साथ रिटेल बैंुकग मुख्य योगदान रहा तथा उसने इसमें ४२ः का योगदान दिया। ट्रांजेक्शन बैंुकग फीस ने १७ः वार्षिक की वृद्धि के साथ २७ः का योगदान दिया। ट्रेुडग लाभ ४१ः वार्षिक बढकर ९११ करोड रू. हुआ।

३० जून २०१६ को बैलेंस शीट

३० जून, २०१६को बैंक की बैलेंसशीट १८ः वार्षिक बढकर ५,३४,५७४ करोड रू. हुई। बैंक का ऋण २१ः वार्षिक बढकर ३,४४,९२५ करोड रू. हुआ। शुद्ध ऋण में ४१ः योगदान के साथ रिटेल ऋण २४ः वार्षिक बढकर १,४३,१५९ करोड रू. हुआ। कार्पोरेट ऋण शुद्ध ऋण में ४६ः योगदान के साथ २१ः बढकर १,५८,१५५ करोड रू. हुआ। एसएमई ऋण १३ः बढकर ४६,६११ करोड रू. हुआ।

३० जून, २०१६ के बैंक के निवेश पोर्टफोलियो की बुक वैल्यू १,२३,२७६ करोड रू. हुई, इसमें से ९४,७०२ करोड रू. का सरकारी प्रतिभूतियों में जबकि २०,०४९ करोड रू. का कार्पोरेट बांड तथा ८५२५ करोड रू. का अन्य प्रतिभूतियों में निवेश किया गया।

३० जून २०१६ को कुल डिपॉजिट में कासा डिपॉजिट का योगदान ४३ः रहा। बचत खाता शेष में गत वर्ष की समान अवधि के १४ः की तुलना में १८ः वार्षिक की वृद्धि हुई। दैनिक औसत आधार पर कासा में १७ः की वृद्धि हुई जिसमें बचत बैंक जमा एवं करेंट एकाउंट डिपॉजिट में क्रमश रू १७ः एवं १६ः की वृद्धि हुई।

कासा एवं रिटेल टर्म डिपॉजिट ने कुल डिपाजिट में गत वर्ष के ७९ः की तुलना में ८०ः योगदान दियाŸ।

पूंजी पर्याप्तता एवं शेयरधार फंड

३० जून, २०१६ को बैंक का शेयरधारक फंड १७ः बढकर ५४.८७१ करोड रू. हुआ। बेसल-३ के तहत पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) और टायर ध् सीएआर क्रमशरू १५.६७ः एवं १२.३८ः रहा।

संपत्ति की गुणवत्ता

३० जून २०१६ को बैंक का कुल एनपीए एवं शुद्ध एनपीए क्रमशरू २.५४ः एवं १.०८ः रहा जो गत वर्ष में क्रमशरू १.६७ः एवं ०.७०ः था। बैंक का कुल एनपीए ३१ मार्च, २०१६ के ६०८८ करोड रू. की तुलना में ९५५३ करोड रू. रहा। ३० जून, २०१६ को बैंक की निगरानी सूची बकाया लोन पिछली तिमाही से १०ः घटकर २०,२९५ करोड रू. रहा।

३० जून २०१६ को शुद्ध पुनर्गठित संपत्ति का संचयी मूल्य पिछली तिमाही के ८०७२ करोड रू. की तुलना में ७३६३ करोड रू. रहा। यह पिछली अवधि के शुद्ध ग्राहक संपत्ति के २.२५ः की तुलना में १.९९ः रहा