श्रेणियाँ: देश

GST पर सरकार और कांग्रेस के बीच बनने लगी बात

नई दिल्ली: वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी विधेयक पर कांग्रेस और सरकार के बीच मतभेद कम करने और सहमति बनाने के प्रयास रंग लाते दिख रहे हैं। दोनों ही पक्ष बातचीत के मसौदे और समझौते के प्रारूप के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसी गोपनीयता बरतने के बारे में दलील है कि ब्योरा बाहर आने से बातचीत पटरी से उतर सकती है। सूत्रों के अनुसार सरकार राज्यसभा में अगले हफ्ते जीएसटी बिल चर्चा के लिए लाने और पास कराने के लिए आश्वस्त दिख रही है।
पिछले शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली और संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संसद भवन में राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और उपनेता आनंद शर्मा से मुलाकात की थी। इसके बाद वित्त मंत्री ने कहा था कि सरकार आम राय बनाने की कोशिश कर रही है और मॉनसून सत्र के दौरान फिर बातचीत होगी। आजाद ने भी तकरीबन यही बात दोहराई थी।
मंगलवार को जेटली और शर्मा के बीच संसद के गलियारों में चर्चा हुई, मगर औपचारिक बैठक के बारे में दोनों ही पक्ष चुप्पी साधे हुए हैं। माना जा रहा है कि कैमरों की चकाचौंध से दूर सरकार और कांग्रेस के नेताओं के बीच बातचीत का सिलसिला चल रहा है और आम राय बनाने की कोशिशें हो रही हैं।
बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी गुजरात की घटनाओं को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर थीं, मगर जीएसटी पर कुछ नहीं बोलीं। जीएसटी पर मोदी सरकार से सहयोग न करने के पक्षधर कांग्रेस के कुछ नेता इसे अपनी जीत के तौर पर देख रहे हैं।
कांग्रेस का एक बड़ा धड़ा है, जो चाहता है कि सरकार से सहयोग न किया जाए, क्योंकि जब यूपीए ये बिल पास कराना चाहती थी, तब बीजेपी ने ही सबसे ज्यादा विरोध किया था। लेकिन कांग्रेस के भीतर ही कुछ नेता इस विरोध को लंबा खींचने के पक्ष में नहीं हैं। उनकी दलील है कि पार्टी जीएसटी पर अलग-थलग पड़ गई है। सरकार के पास कांग्रेस के बिना भी जीएसटी राज्यसभा में पास कराने के लिए जरूरी आंकड़ा है। अगर कांग्रेस एक ऐसे बिल का विरोध करती है, जिसे वो खुद ही लाई थी, तो इससे उसकी साख पर भी सवाल खड़ा होगा। कांग्रेस पर बिल का समर्थन करने के लिए अपनी राज्य सरकारों के अलावा व्यापारिक संगठनों का भी दबाव पड़ रहा है।

Share

हाल की खबर

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024

चौथी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 8245 करोड़ रुपये पहुंचा

लखनऊसार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2024…

मई 9, 2024

मोदी-शाह के कहने पर मायावती ने बसपा को भाजपा की बी-टीम में बदल दिया

अरुण श्रीवास्तव द्वारा(मूल अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद: एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया पीपुल्स…

मई 9, 2024