मथुरा। धार्मिक नगरी मथुरा के मुडिया पूनो में जमीन पर लेटकर परिक्रमा करने या ‘दंडौती परिक्रमा’ पर इस साल रोक लगा दी गई है। भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए दंडौती परिक्रमा पर रोक लगाई गई है। इस मेले के पहले दिन करीब आठ लाख श्रद्धालुओं ने गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा की।
मेला अधिकारी ए.के.अवस्थी ने कहा कि दंडौती परिक्रमा पर पूर्ण रोक लगा दी गई है। श्रद्धालुओं को गिरिराज जी की परिक्रमा शुरू करने से पहले दंडौती परिक्रमा करने की अनुमति नहीं होगी। अवस्थी ने कहा कि मेले के दौरान भगदड़ जैसी कोई घटना न हो, इसके लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है।
मथुरा में अब जमीन पर लेटकर नहीं कर सकेंगे परिक्रमा धार्मिक नगरी मथुरा के मुडिया पूनो में जमीन पर लेटकर परिक्रमा करने या ‘दंडौती परिक्रमा’ पर इस साल रोक लगा दी गई है।
इस मेले का आयोजन भगवान कृष्ण को आभार प्रकट करने के लिए आयोजित किया जाता है। भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगुली पर उठाकर भगवान इन्द्र के कोप से बृजवासियों की रक्षा की थी।