लखनऊ। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की राज्य इकाई ने अखिलेश यादव सरकार से मांग की है कि वह अखलाक के परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के नोएडा की जिला अदालत के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपनी ओर से अपील दाखिल करे, ताकि इस मामले में किसी के साथ अन्याय न हो।
पार्टी के राज्य सचिव रामजी राय ने आज एक बयान में कहा कि अखलाक हत्याकांड में प्रदेश पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया था कि मथुरा की ताजा प्रयोगशाला जांच में जिसे गोमांस बताया गया है, वह अखलाक के घर के बाहर मिला था। ऐसे में, बिसाहड़ा मामले में न्याय हो सके और वास्तविक दोषियों को सजा मिले, इसके लिए जरुरी है कि राज्य सरकार खुद पहल कर हाई कोर्ट में इस मुकदमे की अपील करे और इसे देखे।