नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को बहाल करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार विपक्षी दलों को काम नहीं करने दे रही है। ये लोग संविधान के विरूद्ध काम करे रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा है कि पहले उत्तराखंड और अब अरुणाचल प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट से केंद्र की मोदी सरकार को दो बार तमाचा लगा है। इससे मोदी सरकार सबक लेगी और विपक्षी सरकारों को काम करने देंगी। मोदी जी अरुणाचल प्रदेश पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सबक लेंगे। और देश में जनतंत्र, संविधान और जनता द्वारा चुनी गई सरकारों की इज्जत करेंगे।